स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार: पुलिस ने SUV कार जब्त कर, न्यायिक हिरासत में भेजा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी भिलाई के जुनवानी क्षेत्र में एक स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाकर उसे काफी दूर तक घसीट कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अखिल कुमार द्विवेदी है और वो HDFC बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में.रविवार 24 नवंबर 2024 शाम करीब 4:05 बजे जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक ट्रीट डॉग को एक कार सवार ने रौंद दिया। डॉग डिवाइडर के किनारे सो रहा था। इसी दौरान एक कार CG 07 CT 3678 का चालक तेज रफ्तार में आया और कुत्ते के ऊपर कार चढ़ा दिया।

डिवाइडर के किनारे सो रहे कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी थी कार, कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटा ले गया। इसके बाद गाड़ी रोककर कुत्ते को बाहर किया और उसे तड़पता छोड़कर वहां से भाग गया।

जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। वहां कुछ घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।इलाज के बाद कुत्ते ने तोड़ दिया दम, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत मामले में कार्रवाई करने के लिए स्मृति नगर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता किया। इसमें पता चला कि आरोपी का नाम अखिल कुमार द्विवेदी है और वो HDFC बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर है। पुलिस ने उसे घर जाकर गिरफ्तार किया और उसकी कार को भी जब्त किया।

Share This Article