छावनी थाना प्रभारी व उनकी टीम सट्टा पट्टी जब्त करते हुएभिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हफ्ते में दूसरी बार सटोरियों पर कार्रवाई की गई है। इस बार छापा एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर के कहने पर छावनी टीआई ने मारा।
छावनी थाने के टीआई और एएसपी सिटी गए तो थे मर्डर की जांच करने, लेकिन उन्हें जैसे ही पता.दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह के कोई अवैध कार्य नहीं होने चाहिए।
वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सट्टा के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी कार्रवाई है।बुधारू उर्फ वाजिद बैग, वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाशइससे पहले 7 नवंबर को छावनी सीएसपी के नेतृत्व में छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर और जामुल टीआई कपिल पाण्डेय ने पूर्णावती के घर में छापा मारा था।
वहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी रकम और सट्टा पट्टी जब्त किया था। उस समय भी एसपी दुर्ग ने यह कहा था कि इस संदेह से मना नहीं किया जा रहा है कि ये सट्टा वैशाली नगर पुलिस की बिना जानकारी चल रहा है।छापा मारने पहुंची एएसपी सिटी की टीमएसपी जितेंद्र शुल्का ने डीएसआर चेक करके वैशाली नगर पुलिस की संलिप्तता की जांच कराने की बात कही थी। अभी जांच पूरी भी नहीं हुई कि 16 नंबर को फिर से इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर मुक्तिधाम के पास निगरानी बदमाश बुधारू उर्फ वाजिद बैग के यहां छापा पड़ गया।
पुलिस सट्टा पट्टी को खोजती हुईनगरानी बदमाश की पत्नी लिखती थी सट्टाबुधारू उर्फ वाजिद बैग वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश है। एसपी ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वो सभी निगरानी बदमाशों की थाने में परेड कराकर हाजिरी लें। उन पर नजर रखें। इसके बाद भी बुधारू नाम का निगरानी बदमाश खुलेआम अपने घर पर सट्टा पट्टी लिख रहा था।
यह काम उसकी पत्नी और बेटा मिलकर करते हैं।जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्गपिछली कार्रवाई पर एसपी ने लगाई थी फटकारपुलिस विभाग से मिली सूचना पर पिछली बार जब सट्टा पर कार्रवाई हुई थी तो एसपी जितेंद्र शुक्ला ने वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा पर काफी नाराजगी जताई थी।
उन्होंने उन्हें काफी फटकारा था, और निर्देश दिया था कि उनके थाना क्षेत्र में दोबारा इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में टीआई से जानकारी ली जाएगी।
Editor In Chief