छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एकलव्य आदिवासी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली 12वीं की एक छात्रा गर्भवती हो गई है। बताया जा रहा है कि ये छुट्टी पर घर गई हुई थी, जब हॉस्टल लौटी तो मेडिकल टेस्ट करवाया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
बताया जा रहा है कि दशहरा और दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद छात्रा 5 नवंबर को छात्रावास लौटी थी। एकलव्य बालिका छात्रावास की अधीक्षिका का कहना है कि लंबी छुट्टी से लौटने वाली छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य होता है। इसी प्रक्रिया में छुट्टी से छात्रावास लौटी छात्राओं का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, जिसमें एक के गर्भवती होने की जानकारी मिली।
जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई हमने छात्रा को उसके घर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रा छुट्टी के दरमियान ही प्रेग्नेंट हुई है।हॉस्टल में नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम यहां एक ही परिसर में बालक और बालिका छात्रावास एवं विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
सुरक्षा के नाम पर मुख्य द्वार पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई लेकिन छात्रावास में आने-जाने वालों से न तो पूछताछ की जा रही है और न ही उनके नाम एंट्री किए जा रहे हैं।वहीं छात्रावास परिसर में कंस्ट्रक्शन का काम जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मजदूरों के साथ पुरूष मजदूर भी काम कर रहे हैं।
काम खत्म होने के बाद मजदूर वहीं निर्माणाधीन भवन में ही रात गुजार रहे हैं। रात में छात्रावास परिसर से आना-जाना कर रहे हैं।अफसर बोले- मामला गंभीर है इस मामले में सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। बेहद गंभीर मामला है। जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief