बलरामपुर में उग्र हुई महिलाओं की भीड़ ने शुक्रवार को एक महिला ASP को चप्पल से पीट दिया। इसी जिले में थाने में एक युवक की मौत के बाद ये बवाल बढ़ा। बलरामपुर में हिंसक झड़प हो रही है। दूसरी तरफ प्रदेश की सियासत से जुड़े चेहरों के बीच जुबानी झड़प जारी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- अभी तक की जितनी भी घटनाएं आपने देखी हैं।उन घटनाओं में कांग्रेस के लोग शामिल पाए गए हैं। कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी ने कभी जिसने सोचा नहीं था कि 5 साल में ही उनको ही जनता विदा कर देगी।
घरों में बैठा देगी। इस बात से कांग्रेस के लोग बहुत बौखलाए हुए हैं और बौखलाकर छत्तीसगढ़ को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या बलरामपुर कांड में भी कांग्रेस के लोग हैं ये पूछे जाने पर बृजमोहन बोले- पुलिस जांच करेगी और जांच करने के बाद सामने आएगा कि कौन-कौन लोग शामिल हैं।जो कांग्रेस कहेगी सरकार करे जरूरी नहीं कांग्रेस बलरामपुर मामले में जांच की मांग कर रही है। इसे लेकर बृजमोहन ने कहा- वह जो कहेंगे सरकार करे जरूरी नहीं है। सरकार को जो उचित लगेगा सरकार निर्णय लेगी। परंतु पिछले 10 महीने में देखेंगे तो जो भी वारदातें हुईं उनमें अपराधियों को तुरंत पकड़ा गया है।
तेजी से कार्रवाई की गई है जो लोग भी छत्तीसगढ़ को अशांत करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में कांग्रेस के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है।बैज के पास काम नहीं दीपक बैज ने शनिवार को बलरामपुर का दौरा किया। सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए इसे लेकर बृजमोहन ने कहा- अब उनके पास कोई काम नहीं है। अब वह खाली बैठे हैं तो घूमते रहें अच्छी बात है, हालांकि अपने 5 साल के कार्यकाल को याद कर ले तो ज्यादा अच्छा होगा।कांग्रेस का जवाब कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बेहद नाकाम है। बृजमोहन कह रहे हैं कि कांग्रेस के नेताओं के पास काम नही है।
तो मैं बता हूं कि छत्तीसगढ़ में सरकार इतनी बद्त्तर हालत में है कि कांग्रेस के नेताओं के पास काम ही काम है। रोज-रोज हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं थाने में लोगों की मौतें हो रही हैं।कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा इलाज करवाएं भाजपा के नेता।सुशील ने आगे कहा- छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है जहां कानून व्यवस्था बिगड़ने के नाम पर 4 SP का ट्रांसफर पिछले 1 महीने में किया गया है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां कलेक्टर एसपी कार्यालय जला दिए गए, भीड़ ने एसडीएम को मारने के लिए दौड़ा दिया, जहां पर भीड़ ने पुलिस के कार्रवाई न करने पर अपराधी को जिंदा उसके घर में जला दिया, छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां महिला एडिशनल एसपी पर महिलाएं हमला करती हैं।
उसके बाद भी यदि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कानून व्यवस्था राज्य की सही लगती है तो इन्हें दलिय प्रतिबद्धता में रतौंधी हो चुकी है, इनके इलाज की आवश्यकता है।जानिए क्या है बलरामपुर का बवाल बलरामपुर थाने में गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) ने लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। थाने में गुरूचरण मंडल की मौत की सूचना लोगों को शाम को मिली तो हंगामा मच गया। लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए थाने और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया।पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित किया गया।महिला ASP को चप्पल से पीटाशुक्रवार को शव गृहग्राम ले जाने के दौरान लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। भीड़ को कंट्रोल करने पहुंची ASP निमिषा पांडे पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया था। ASP को एक महिला चप्पल से मारती नजर आई थी।हमला और पथराव के दौरान भाग रही निमिषा पांडेय दो बार गिर गईं और घायल हो गई। वे जशपुर में एएसपी हैं।
उन्हें बलरामपुर में ड्यूटी में तैनात किया गया है। इससे पहले, मृतक का शव लेने से परिवारजनों और बंगाली समाज ने इनकार कर दिया था।जनप्रतिनिधियों के साथ बाहर से आए पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद रात करीब 8 बजे परिजन-ग्रामीण शव लेने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए, जिसके बाद सुरक्षा के बीच डेडबॉडी गृहग्राम संतोषी नगर लेकर आए थे।

