फटाका दुकान में दिखावे की जांच।बिलासपुर के एक लाइसेंसी पटाखा दुकान में सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर पटाखों की बिक्री की जा रही थी। जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन, जब पता चला कि दुकान भाजपा नेता का है, तो टीम बिना कार्रवाई के ही चेतावनी देकर लौट गई।
मा.दरअसल, लिंगियाडीह स्थित इंडियन पटाखा दुकान संचालित है। लोगों ने शिकायत कर बताया कि व्यापारी लखनलाल वाधवानी और जय कुमार वाधवानी पटाखा दुकान के साथ घर को गोदाम बना लिया है। इस पर राजस्व विभाग के अफसरों ने नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा को टीम के साथ जांच करने के निर्देश दिए। हालांकि, टीम जांच करने पहुंची तब पता चला कि पटाखा दुकान के लिए स्थाई लाइसेंस दिया गया है।
लेकिन, यहां सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दुकान में छापेमारी करने पहुंची टीम, बिना कार्रवाई के लौटी।दुकान में मिली ये खामियां जांच के दौरान टीम ने पाया कि दुकान में अवैध भंडारण की सूचना गलत थी। लेकिन सुरक्षा दस्तावेज और संग्रहण से संबंधित कागजात अधूरे मिले। दुकान में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके चलते आग लगने पर गंभीर हादसा हो सकता है।
भाजपा नेता की दुकान, चेतावनी देकर लौट गई टीम बताया जा रहा है कि दुकान भाजपा नेता की है। लखन वाधवानी अपने आप को विधायक का करीबी बताता है। इस दौरान उसने फोन भी लगाया। जिसके बाद जांच करने पहुंची टीम लायसेंस धारियों को जल्द से जल्द सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने और सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करने के निर्देश देकर लौट गई।
Editor In Chief