कोतवाली परिसर में कई सालों से सैकड़ों की संख्या में ऐसे दोपहिया वाहन खड़े सड़ रहे थे, जिसके मालिकाना हक का दावा करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा।
लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को पुलिस ने इन गाड़ियों को नीलाम कर दिया। सरगुजा आईजी ने अदावा वाहनों के नीलामी के आदेश दिए थे।जिसके बाद एसपी के निर्देशन में वाहन नीलामी के लिए टीम गठित की गई थी। नीलामी के लिए कोतवाली परिसर के अलावा जिले के अन्य थाना व चौकियों में पड़े अदावा दोपहिया वाहनों को भी रक्षित केन्द्र जशपुर लाया गया था।
एसडीएम जशपुर की अध्यक्षता में नीलामी की कार्रवाई शुरू हुई। बाइक की कंडीशन के आधार पर नीलामी दर निर्धारित किए गए थे। कई बाइक महज 5 हजार से 10 हजार में बिके हैं।
इस नीलामी कार्रवाई में नीलामी जशपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, झारखंड के गढ़वा के कुल 82 बोलीकर्ता उपस्थित हुए थे।
वाहन की नीलामी कुल 26 लाट में पूर्ण की गई। 192 वाहनों के एवज में कुल 6 लाख 93 हजार रुपए का राजस्व पुलिस को मिला।
Editor In Chief