सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान गई जान

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिश्रामपुर| सोमवार शाम करंजी पुलिस चौकी के ग्राम खोपा हाईस्कूल के पास घटित सड़क हादसे में चार सौ सात वाहन व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए थे। इनमें बाइक चला रहे युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।

.बताया गया कि भैयाथान निवासी राजकुमार चेरवा व गांधीनगर निवासी मोनू दोनों आपस में साला-जीजा हैं। दोनों बाइक से घटना दिनांक को भैयाथान से कुल्हाड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान दतिमा से भैयाथान की ओर जा रही चार सौ सात मिनी ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

घटना में बुरी तरीके से जख्मी दोनों युवकों को तत्काल बतरा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई।

Share This Article