शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर लगाए नारे: कहा पहली सेवा अवधि की मांग को पूरा करे सरकार, 5 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

जिले के 3 हजार से अधिक शिक्षक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कियाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गुरूवार को शिक्षक एलबी संवर्ग ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

आज जिले के करीब 3 हजार से शिक्षक अवकाश पर रहे और 5 सूत्रीय मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञ.इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि सपना दुबे ने कहा कि हमारे शिक्षकों का इतिहास ही संघर्ष और आंदोलन से जुड़ा रहा है।

उनका कहना था कि हम संविलियन संघर्ष के रास्ते पर ही चलकर प्राप्त किए हैं और पूरा उम्मीद है कि शिक्षक एलबी संवर्ग की पांच सूत्रीय मांगो को भी सरकार पूरी करेगी। वहीं जिला संचालक नेतराम साहू ने वेतन विसंगति को लेकर तथ्यात्मक आकड़े बताते हुए कहा कि सहायक शिक्षकों के वेतन में जो विसंगति है उसे दूर करना चाहिए।

हजारों की संख्या में शिक्षक एलबी संवर्ग आंदोलन में शामिल हुए मोदी की गारंटी भूल गए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक भोजराम पटेल ने कहा कि सरकार में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक एलबी संवर्ग की सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया था, लेकिन सरकार में आने के बाद अब मोदी की गारंटी को भूला दिया गया है और उसी को याद दिलाने के लिए शिक्षक एलबी संवर्ग को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

5 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपामांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश में होगा आंदोलन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षक एलबी संवर्ग के द्वारा दोपहर करीब तीन बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद धरना स्थल से रैली निकालकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जहां उन्होंने अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका यह भी कहना है कि इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं होती है तो 11 नवंबर से प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

यह है पांच सूत्रीय मांग

1. मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने।

2. समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण कर प्रदान किया जाए।

3. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के तहत समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किए जाए।

4. उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/ 261/2024 मे डबल बैच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश जारी किया जाए।

5. शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर मंगाई भत्ते के एरिया राशि का समायोजन जीपीएफ,सीजी पीएफ खाता में जमा किए जाने की पांच सूत्रीय मांग शामिल है।

Share This Article