नाबालिक ने दिया बेटी को जन्म तो शादी से किया इनकार
22-सितंबर,2020
जांजगीर चांपा-(सवितर्क न्यूज़)
कितने भी कानून बना ले लेकिन जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक उनका कोई खास मतलब नहीं है। नाबालिग के साथ किसी तरह का संबंध रखना गैर कानूनी है लेकिन फिर भी ऐसा कोई दिन नहीं है जब नाबालिग के साथ प्यार मोहब्बत के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में बलात्कार का आरोपी बनने की घटना सामने नहीं आती। एक बार फिर से जांजगीर चांपा क्षेत्र से ऐसी ही खबर आई है। पता चला कि नवागढ़ क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ गांव के ही 20 वर्षीय दिनेश साहू का पिछले 4 साल से प्रेम संबंध था। इस बीच दिनेश साहू ने बार-बार नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाया ,जिसके कारण नाबालिक गर्भवती हो गई लेकिन युवक उसे शादी का दिलासा देता रहा। 1 दिन पहले नाबालिक ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद जब उसने दिनेश से शादी की बात की ही तो वो साफ मुकर गया। इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने नवागढ़ थाने में अपने ही प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने धारा 374, 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। एक तो शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया, उस पर उसने यह संबंध एक नाबालिग के साथ बनाया, जो हर हाल में जुर्म था। अगर दिनेश को कानून की जरा भी जानकारी होती तो वह इस तरह अपराध के दलदल में नहीं धंसता। जिस प्यार की निशानी बेटी ने जन्म लिया है उससे दोनों के बीच खुशी आने की जगह मुसीबत सामने आई है जिसका सामना अब दोनों ही कर रहे हैं।