22 किलो गांजा सहित 2 युवक गिरफ्तार चेकिंग अभियान में सपड़ाये दोनो आरोपी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

21 दिसंबर 2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} मुखबीर सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामने मंदिर के पास रेल्वे स्टेशन परिसर रायपुर में आरोपीयों के कब्जे से 4 पिट्ठू बैग में कुल 11 पैकेट वजनी 22 किलोग्राम कीमती 1,10,000/रू, का मादक पदार्थ गांजा मिला है। दोनो आरोपियों के कब्जे से मिले उक्त मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर के निर्देशन पर रेल्वे स्टेशनों एवं टेनों की सघन चेकिंग कर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 आरके बोर्झा, सउनि गोपी सिंह पैकरा, प्रधान आरक्षक सलीम अहमद, आरक्षक विकास पाण्डेय, विकास सिंह, देवेंद्र श्रीवास, मोरजध्वज वर्मा का विशेष योगदान रहा। आरोपीयों से जप्त गांजा का विवरण अप0क0- 122/2020
आरोपी- करन गोंड।
1. दो पिटू बैग में 05 पैकेट वरजनी 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 50000/ रू. अप0क0-123/2020
आरोपी-विक्की चावड़िया।
2. दो पिट्ठू बैग में 06 पैकेट वजनी 12 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60000/ रू.

Share This Article