Bhilai Murder News: त्रिशूल घोंप कर पोते ने की दादी की हत्या, फिर खून से किया शिवलिंग का अभिषेक, इलाके में फैली दहशत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भिलाई -छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है जहां एक पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी की त्रिशूल घोंप कर हत्या कर दी और फिर नजदीक के शिवलिंग पर उसका खून चढ़ा दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, नंदिनी थाना क्षेत्र में दादी रुक्मणी गोस्वामी और उसका पोता गोविंद गोस्वामी अकेले ही एक साथ घर में रहते थे। वहीं आज शाम पोते ने दादी से बातचीत के दौरान अचानक त्रिशूल से दादी के सिर पर ताबतोड़ हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी ने पोते ने दादी की हत्या के बाद उसके खून को पास के ही शिव मंदिर ले जाकर शिवलिंग के ऊपर उसी खून से शिव जी का अभिषेक कर दिया।

इस घटना के बाद आरोपी ने अभिषेक के लिए खून कम पड़ने पर खूद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना मिलती है आसपास के लोगोंं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामले में पुलिस ने अंधविश्वास की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को बड़ा शिव भक्त बताता है।

Share This Article