पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख का माल बरामद किया है। राजधानी रायपुर में एक दुकानदार के महंगा सामान बेचने से नाराज होकर एक युवक ने दुकान में चोरी कर ली। युवक का गुस्सा इतना था कि उसने एक हफ्ते के भीतर दो बार ये कांड किया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलि.शोभित इसरानी ने राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उसके अमलीडीह रोड में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप है। 7 अक्टूबर को रात 10 बजे वह गोदाम में ताला बंद करके घर चला गया। अगले दिन जब वह दुकान पहुंचा तो उसके दुकान में ताला तोड़कर किसी ने चोरी कर ली थी।
जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने पूरे मामले का खुलासा किया।CCTV खराबी का उठाया फायदा इस घटना के 7 दिन बाद शोभित इसरानी की दुकान में फिर एक बार चोरी हुई। इस बार भी चोर ने कॉपर के वायर, फैन, स्ट्रीट लाइट, स्विच, फ्लड लाइट जैसे महंगे सामानों की चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने जब दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो उसमें एक बाइक में दो युवक सवार दिखे।
पुलिस ने इनमें से एक आरोपी जतिन तलरेजा की पहचान की।महंगे कीमत में समान बेचने से था नाराज आरोपी जतिन को पुलिस ने महावीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बट कुछ दिन पहले दुकान में सामान लेने गया था।
दुकानदार ने उसे महंगे कीमत में सामान को बेचा जिससे वह नाराज हो गया। जिसके बाद उसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर चोरी के प्लानिंग की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जतिन के साथ नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।
Editor In Chief