लग्जरी कार से 257 किलो गांजा की तस्करी: ओडिशा से CG और तेलंगाना के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे तस्कर, 25 लाख के गांजा के साथ 2 पकड़ाए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ में सुकमा पुलिस ने 257 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर गांजा की एक बड़ी खेप को लग्जरी कार के माध्यम से ओडिशा से छत्तीसगढ़ और फिर तेलंगाना के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बॉर.जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है।

कार ओडिशा से निकली है, जो CG में सुकमा जिले से होते हुए तेलंगाना जाएगी। इसी सूचना के आधार पर केरलापाल पुलिस ने NG-30 में चेकपोस्ट लगाया। जिसके बाद आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी ली गई। वहीं एक सफेद रंग की लग्जरी कार पहुंची, जिसमें 2 लोग सवार थे।UP और महाराष्ट्र के हैं तस्करपुलिस ने इनसे पूछताछ की। इन्होंने अपना नाम रामजीवायन प्रसाद (25) और दूसरे ने परकले करन (29) बताया। रामजीवायन उत्तर प्रदेश और परकले महाराष्ट्र का रहने वाला है।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली। जिसमें कार की सीट के नीचे और दिग्गी से करीब 257 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया।दोनों को भेजा गया जेलपुलिस ने जब तस्करों से बातचीत की तो इन्होंने पुलिस को बताया कि, ओडिशा के एक ठिकाने से कार में गांजा भरे थे जिसे महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। पुलिस अफसरों ने बताया कि दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में जांच भी चल रही है।

Share This Article