रायगढ़ में स्वच्छ दुर्गा समिति पंडाल को मिलेगा इनाम: स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत होगी प्रतियोगिता, निगम जारी की एडवाइजरी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

नगर निगम आयुक्त ने पंडालों में स्वच्छता को लेकर जारी किया एडवाईजरीछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सप्तमी से दशमी तक मां दुर्गा के पंडालों में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इससे शहर में काफी भीड़ हो जाती है, जिसके कारण कई दुर्गा उत्सव समिति साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते। इसे लेकर नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने एडवाइजरी जार.इसमें कई बातों का ध्यान रखते हुए पंडालों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत प्रतियोगिता को लेकर उन्होंने कहा है कि जो भी दुर्गा समितियां पंडालों में स्वच्छता का ध्यान रखेंगी।उन समिति पंडालों के लिए अंक निर्धारित किए जाएंगे। इसी आधार पर शहर की दुर्गा उत्सव समिति को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चुना जाएगा और पंडाल के पदाधिकारियों और सदस्यों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शहर के पंडालों में स्वच्छता की मानिटरिंग करेगी निगम की टीमइन बातों का रखना होगा ध्यानदुर्गा पंडाल में भंडारे प्रसाद वितरण में जीरो वेस्ट अभियानसिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंधपंडाल में डस्टबीन का उपयोगसूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने की व्यवस्थाप्लास्टिक के सामानों और थर्माकोल से पंडाल के सजा सज्जा पर मनाहीपानी पाने के लिए प्लास्टिक या कागज के डिस्पोजल के बजाय स्टील गिलास का उपयोग करें।पत्ते से बने पतरी-दोना का उपयोग करेंभंडारा, प्रसाद वितरण में प्लास्टिक या कागज के प्लेट के बजाय पत्ते से बने पतरी-दोना का उपयोग करने की बात कही गई है।पंडाल और रावण दहन कार्यक्रम के आसपास ठेला गुमटी में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की निगरानीपंडाल के आसपास लगे ठेला गुमटी में खाने की सामग्री देने के लिए स्टील के प्लेट या पत्तल के दोना उपयोग करनेपंडाल के आसपास से गंदे पानी की निकासीसमिति सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक वॉलंटियर नियुक्त कर पानी, लाइट, सफाई की व्यवस्था करने कहा गया है।श्रद्धालुओं को करें स्वच्छता के प्रति जागरूकदुर्गा उत्सव समिति पंडालों को स्वच्छता संदेश, पानी के पाउच और प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध, पंडाल के आसपास यातायात नियमों का व्यवस्थित क्रियान्वयन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।निगम आयुक्त की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी दुर्गा उत्सव समितियों को मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, डस्टबीन का उपयोग करने और पंडाल से एकत्र कचरा निगम के वाहनों को ही देने को कहा गया है।सभी दुर्गा पंडालों में करेंगे मुनादीनिगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने एडवाइजरी जारी कर निगम के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दुर्गा उत्सव पंडाल स्थलों पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वछतम पंडाल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए मुनादी कराने निर्देशित किया गया है।

Share This Article