दशहरा…: परिक्रमा के दौरान देर रात फूल रथ का एक्सल टूटा, पोकलेन से खींचा गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read


बस्तर दशहरा में मंगलवार को फूल रथ की चौथी परिक्रमा‎ हुई। फूलों से सजे‎ आठ चक्के के रथ को लेकर‎ जगदलपुर तहसील के 36 गांवों के‎ 500 से अधिक ग्रामीणों ने खींचकर‎ गोलबाजार की परिक्रमा की। मां दंतेश्वरी का छत्र मं​दिर के पुजारी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने र.इसके बाद रथ नगर भ्रमण पर निकला। वहीं देर शाम परिक्रमा के दौरान रथ का एक्सल गोल बाजार चौक में टूट गया। इसके बाद पोकलेन से रथ को खींचकर परिक्रमा पूरी की गई।

Share This Article