Sex Racket in Chhattisgrah हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़ दलाल सहित आठ महिला गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

बिलासपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। शहर के कारोबारी युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए नेपाल, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित रायपुर और दुर्ग की युवतियों का गैंग बनाया, जिसके बाद आरोपी उनकी बुकिंग लेकर होटलों मे.पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 8 लड़कियों और युवक को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला सरकंडा के मोपका चौकी का है।बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 लड़कियां पकड़ी गई।संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी सूचनाचौकी प्रभारी एसआई रामनरेश यादव ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मोपका के विवेकानंद कॉलोनी के एक मकान में बाहर की लड़कियां आकर रुकीं हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध है।

इस पर घटना की जानकारी सीएसपी सिद्धार्थ बघेल को दी गई। फिर एसपी रजनेश सिंह से मार्गदर्शन लेकर संदेहियों की जानकारी जुटाई की गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कॉलोनी के मकान में दबिश दी, जहां एक युवक और 8 लड़कियां बरामद हुई।इंस्टाग्राम से हुआ संपर्क, बिलासपुर में बिछाया नेटवर्कपुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मसानगंज निवासी विकास भोजवानी पिता चंद्रप्रकाश भोजवानी (40) ने युवतियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से संपर्क किया था।

इस दौरान युवक ने उन्हें बिलासपुर में आकर काम करने का ऑफर दिया।आरोपी विकास भोजवानी।पैसे कमाने की लालच में आकर लड़कियां यहां काम करने के लिए तैयार हो गई। लिहाजा, युवक ने उनके लिए विवेकानंद कॉलोनी में किराए पर मकान लिया, जिसके बाद वो देहव्यापार के लिए बुकिंग लेने लगा।3 से 5 हजार रुपए रेट, दो से ढाई गुना वसूलता था आरोपीपुलिस ने देह व्यापार करने वाली युवतियों के साथ ही आरोपी युवक से पूछताछ की, तब बताया गया कि आरोपी युवक एक बुकिंग के लिए युवतियों को 3 से 5 हजार रुपए देता था।

वहीं, वह ग्राहकों से दो से ढाई गुना यानी 5 से 15 हजार रुपए वसूलता था।OYO होटल में कराते थे बुकिंगआरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि बिलासपुर और आसपास के जिलों के युवकों का नेटवर्क तैयार किया गया था। इसमें युवक ग्राहकों से बुकिंग लेता था और लड़कियों को होटल भेजता था। युवतियां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उसकी थी और होटल बुकिंग ग्राहक बनकर आए युवक खुद कराते थे।

नेपाल, यूपी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आईं थी लड़कियां।दरअसल, शहर और आसपास इलाकों में OYO होटल की भरमार हैं, जहां इस तरह से जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। होटल चलाने वाले लोग युवक-युवतियों से आईडी लेकर कमरा बुक कर देते हैं, जिसके बाद कमरों में क्या चल रहा है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं होता। जानकार बताते हैं कि होटलों में घंटे के हिसाब से रेट तय है। जिससे वो मनमानी तरीके से कमाई करते हैं।छड़-सीमेंट का कारोबार करता था आरोपीपुलिस की पूछताछ में आरोपी विकास भोजवानी ने बताया कि वह पहले छड़-सीमेंट का धंधा करता था, जिसके बाद वो इस अवैध काम में लग गया। इसमें होटलों में धंधा चलने के कारण रिस्क भी नहीं था। हालांकि, युवतियां और उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।नेपाल, यूपी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की लड़कियां पुलिस ने बताया कि पकड़ी गईं युवतियों में एक नेपाल की रहने वाली है। इसी तरह दूसरी लड़की उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की है। जबकि, चार लड़कियां रायपुर और दुर्ग-भिलाई की रहने वाली हैं। सभी यहां काम करने के बहाने आई थीं और देहव्यापार करने लगी थी।

Share this Article