चरित्र शंका को लेकर पत्नी व पिता पर टांगी से किया वार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के जोबी चौकी क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। जिसमें युवक ने अपनी ही पत्नी व पिता के उपर टांगी से वार कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। ग्राम अगासमार का रहने वाला श्याम कुमार धनवार 30.इससे वह लहुलुहान दशा में पड़ोसी बाबूलाल के घर का दरवाजा खटखटा कर मदद करने की बात कही। तब आरोपी घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर भाग गया।
पड़ोसी बाबूलाल ने 108 वाहन को फोन कर मामले की जानकारी दी। ऐसे में तत्काल 108 संजीवनी वाहन वहां पहुंची और घायलों को खरसिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया गया।घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी पतासाजी कर उसे पकड़ा गयाशराब के नशे में रहता था आरोपी बताया जा रहा है कि श्याम कुमार शराब पीने का आदी था और हर दिन शराब के नशे में रहता था।
घटना को अंजाम भी उसने नशे में ही दिया और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह कुछ काम भी नहीं करता था और अक्सर अपनी पत्नी व घर में छोटी-छोटी बातो को लेकर झगड़ा करता रहता था।पुलिस ने आरोपी को पकड़ा घटना के बाद मामले की सूचना जोबी पुलिस को दी गई।
पुलिस आरोपी की पतासाजी में जूटी। तब पता चला कि वह जोबी के जंगल में है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।