बलौदाबाजार में सूने मकानों से कैश-गहनों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है, जिसकी कुल कीमत 5,20,100 रुपए है।
साथ ही, च.पहला मामला ग्राम देवरानी का है, जहां संजय वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके रिश्तेदारी में जाने पर बंद घर से सोने-चांदी के आभूषण और 65,000 रुपए कैश चोरी हो गए। इस मामले में 3,78,500 रुपए के आभूषण चोरी होने का मामला दर्ज किया गया।घर से सोने-चांदी के जेवर और कैश पारदूसरा मामला ग्राम सेंदरी का है, जहां देवदास टंडन ने शिकायत की कि काम पर जाने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण और 20,000 कैश चोरी कर लिए।आपस में बांटे चोरी किए गए रुपएइन दोनों मामलों की जांच के दौरान, पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए पैसे आपस में बांटे थे।गिरफ्तार आरोपियों के नाम-1. सूर्या उर्फ गाटूस, 18 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भाटापारा2. जीवराखन चतुर्वेदी, 21 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भाटापारा3. अश्वनी चतुर्वेदी, 36 वर्ष, पटपर हाउसिंग बोर्ड, भाटापारा4. 2 अपचारी बालकपुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।