प्रियंका फेसबुक लाइव सुसाइड केस में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल।बिलासपुर में रेल कर्मी की पत्नी ने पप्पू यादव पर छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली।
इससे पहले महिला बकायदा फेसबुक पर लाइव आई और उसने पप्पू यादव समेत 10 लोगों का नाम लिया। फिर एक पोस्ट भी लिखा।.पुलिस ने फिलहाल 24 घंटे तक कोई एक्शन नहीं लिया है। महिला ने शहर के रसूखदारों और अपने पड़ोसियों के नामों का जिक्र किया है।
इनमें से एक है पप्पू यादव… जिस पर पहले भी जमीन पर कब्जा, गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने समेत कई केस हैं।आपको बताते हैं कि पप्पू यादव से जुड़े कुछ अहम केसतलवार और चाकू लेकर पप्पू यादव ने होटल व्यवसायी को दी थी धमकी।पहले जानिए कौन है पप्पू यादव दरअसल, पप्पू यादव का असली नाम अश्वनी यादव है।
सड़क बनाने वाली ठेका कंपनी अनिल बिल्डकॉन का पेटी कांट्रैक्टर (निर्माण कार्यों में ठेके लेने वाले ठेकेदार) था। तब यहां भाजपा की सरकार थी।पप्पू यादव पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का करीबी माना जाता था, जिसके बाद वह कुछ ही समय में बड़ा ठेकेदार बन गया। हालांकि, बाद में उसके कारनामों की वजह से मंत्री रहते अमर अग्रवाल ने हाथ खींच लिया था।परिवार के साथ महिला जिसने पप्पू यादव का नाम लेकर खुदकुशी की।सरकार बदलते ही बदला पालाइसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसने पाला बदल लिया। कांग्रेस नेताओं के करीबी बनने की कोशिश करने लगा। 5 साल कांग्रेस सरकार में पार्टी के नेताओं के इर्द-गिर्द घूमता रहा। जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुई, वह फिर से भाजपा नेताओं का करीबी बन गया। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ रहा।सुसाइड से पहले फेसबुक में शेयर की प्रताड़ना की कहानी।पप्पू यादव पर दर्ज हैं कई आपराधिक केसघर में घुसकर धमकाया- ठेका के काम के दौरान ही अनिल बिल्डकॉन के डायरेक्टर से करोड़ों के हिसाब को लेकर पप्पू से विवाद हुआ था, जिसके बाद पप्पू यादव पर आधीरात घर में घुसकर धमकाने और मारपीट का आरोप लगा। तारबाहर पुलिस ने पप्पू के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।जमीन कब्जा का आरोप- जमीन विवाद के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि उनकी जमीन पर पप्पू यादव ने कब्जा कर लिया है।तलवार लेकर पहुंचा था- मैग्नेटो मॉल के सामने संचालित अन्ना डोसा के संचालक को धमकाने के लिए पप्पू यादव तलवार लेकर पहुंच गया था।
उस समय उसका तलवार लहराते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था।आतंक के चलते डॉक्टर ने मोहल्ला छोड़ा- बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले मैग्नेटो माल के पास रहने वाले दंत रोग चिकित्सक समीर मिश्रा को भी पप्पू यादव ने प्रताड़ित किया था। आखिरकार चिकित्सक ने परेशान होकर मोहल्ला ही छोड़ दिया। चिकित्सक ने प्रताड़ना की शिकायत तारबाहर थाने में की थी।घटना के समय घर पर नहीं था रेलकर्मी पति।
अब जानिए बाकी लोग जिन पर महिला ने आरोप लगाएप्रियंका सिंह ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव कर छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने वालों के नाम बताए। इसमें प्रमुख रूप से ठेकेदार पप्पू यादव के साथ ही उनके पड़ोसी श्रीकांत वर्मा, समर्पण क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अजीत मिश्रा का नाम शामिल है।इसके साथ ही पप्पू यादव का किरायेदार नागू राव, हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला, अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित, पंडित का बेटा, विवेक अग्रवाल और विक्की अग्रवाल श्रीराम ज्वेलर्स का मालिक, नागू राव की पत्नी, पप्पू यादव की पत्नी का नाम शामिल है।पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर चले गए परिजन।पुलिस की कार्यप्रणाली पर सोशल मीडिया में उठ रहे सवालकोई कार्रवाई नहीं होने पर कई सवाल भी सोशल मीडिया में उठ रहे हैं। महिला का वीडियो भी वायलर हो रहा जिसमें लोगों कमेंट कर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कानूनी रूप से महिला का यह वीडियो मौत से जस्ट पहले का है, जिस पर तत्काल FIR होनी चाहिए। साथ ही कई लोग इस पर प्रदर्शन की बात भी कर रहे हैं।वहीं SP रजनेश सिंह ने कहा कि, महिला के परिजनों से बातचीत की जा रही है, उनके पूरे बयान लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

