मगरपारा सिल्वर ओक के वारदात में पुलिस ने इस्तेमाल होने वाले हथियार को बार में बर्फ फोड़ने में इस्तेमाल होने वाली नुकीली वस्तु बताया था। लेकिन, मंगलवार की शाम पुलिस ग्रुप में जारी बुलेटिन में पुलिस अधिकारी ने चाकू बरामद करने की जानकारी दी है। इधर, पीड़ि.वारदात के बाद पुलिस ने सिल्वर ओक के मैनेजर देव भास्कर, बाउंसर सैय्यद समीर अली और शेख सारीक पर कार्रवाई की है। अभिषेक एंथोनी और मेदूरी कामेश पर हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मझंवापारा निवासी निलेश लहरे (22) ने रिपोर्ट में बताया कि 10.20 बजे राहुल डाहिरे और अमितेश कारे के साथ सिल्वर ओक गए थे। 11 बजे क्लब में डांस करते समय अभिषेक एंथोनी के साथी से धक्का-मुक्की होने पर विवाद हुआ। थोड़ी देर बात सभी बाहर निकले तो गाली गलौज करने लगे।
Editor In Chief