रायपुर से चेन्नई और पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट: हफ्तेभर पहले अहमदाबाद के लिए भी हुई है सेवा चालू, जयपुर के लिए भी मांग बढ़ी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

इंडिगो एयरलाइन पुणे और चेन्नई की फ्लाइट के लिए शेड्यूल जारी कर बुकिंग भी शुरू कर दी है।राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से चेन्नई और पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हो गई है। यह फ्लाइट अब रोजाना चलेगी। इसके पहले इंडिगो की इस रूट में हफ्ते के केवल चार दिन ही फ्लाइट का संचालन होता था।

रोजाना फ्लाइट चलने की वजह से यात्रिय.इंडिगो एयरलाइन पुणे और चेन्नई की फ्लाइट के लिए शेड्यूल जारी कर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इन नई उड़ानों का शेड्यूल के मुताबिक, चेन्नई से 13.35 की फ्लाइट रायपुर 15.20 बजे पहुंचेगी। वही रायपुर से 20.25 की फ्लाइट चेन्नई 22.15 बजे पहुंचेगी। तो वहीं रायपुर से 15.50 बजे की फ्लाइट 17.35 को पुणे पहुंचेगी।

वहां से 18.15 बजे निकलकर रायपुर 19.55 बजे पहुंचेगी।विंटर सीजन के आसपास रायपुर से जयपुर की भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने की संभावना है।रायपुर-जयपुर शुरू होने की संभावनाट्रैवल संचालक कीर्ति व्यास के मुताबिक, विंटर सीजन के आसपास रायपुर से जयपुर की भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रायपुर से जयपुर लगातार लोग छुट्टियां बिताने जा रहे हैं।

यात्रियों की भी लगातार इस रूट में जल्द फ्लाइट शुरू करने की मांग है।यहां के लिए है उपलब्ध है फ्लाइटइंडिगो स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, भोपाल, बंगलुरू, भुवनेश्वर, प्रयागराज, जगदलपुर, इंदौर, कोच्चि, चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। सबसे ज्यादा एक दिन में चार उड़ानें दिल्ली-रायपुर-दिल्ली रुट में संचालित की जाती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page