राज्य भर के 368 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) से 700 से अधिक छात्र पहुंचेंगे बिलासपुर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार, डिजाइन और डिजिटल ट्रांसफार्मेशन के जरिए भविष्य की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। टिंकरथान 2024 में छात्रों को हेल्थकेयर, डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, ग्रामीण विकास और अंतरिक्ष तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और डिजाइन पर काम करने का मौका मिलेगा। इस आयोजन में नीति आयोग, बिलासपुर जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी का सहयोग शामिल है।

बिलासपुर। बहतराई इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय टिंकरथान 2024 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। इसका आयोजन स्वामी आत्मानंद मल्टी पर्पस स्कूल द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से 700 से अधिक छात्र और 200 से अधिक शिक्षक और मेंटर बिलासपुर पहुंचे हैं।

तकनीकी कौशल को निखारने का मौका

मल्टी पर्पस स्कूल स्थित एटीएल संचालक धनंजय पांडेय ने बताया कि यह पहल छात्रों के अंदर तकनीकी कौशल को निखारने और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस वर्ष के कार्यक्रम में विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में नवाचार को प्राथमिकता दी गई है। छात्रों को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो पर्यावरण को संरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायक हों।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

 

Share This Article