आरोप : शराब के नशे में भाजपा नेता ने महिला पत्रकार के साथ की अश्लीलता अभद्र जनक बातों का प्रयोग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सुकमा पत्रकार से मिली जानकारी अनुसार भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया । उनके द्वारा (महिला पत्रकार ज्ञानवती सिंह भदौरिया) बताया गया की भाजपा नेता द्वारा महिला पत्रकार को बी.जे.पी के पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रमाकांत नायक द्वारा अपने अन्य साथी आलम और राजेंद्र ध्रुव के साथ कोर्ट परिषद में धमकी तथा अश्लील कारनामा किया गया।

कहना गलत नहीं होगा कि सत्ता का नशा अब सर चढ़कर बोल रहा है खैर इस बारे में भाजपा के जिला अध्यक्ष से बातें चर्चा हुई और महिला पत्रकार का कहना है की जिला अध्यक्ष रमाकांत नायक और अन्य कार्यकर्ताओं को उनके कार्यभार एवं पद से मुक्त किया जाए, जिससे आगे आने वाले नेता एवं गवर्नमेंट के पदाधिकारी आगे से किसी महिला पत्रकार एवं आम जनता के साथ ऐसा करने के लिए सोचना पड़े।

Share this Article