जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव से पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने वाला है।
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, योगी ने कहा कि बीजेपी के यहां सत्ता में लौटने के बाद पीओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने वाला है। वहां यही चर्चा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ भारत है औऱ एक तरफ पाकिस्तान, वहां खाने की कमी है। भिखारी पाकिस्तान खुद को हैंडल नहीं कर पा रहा है। PoK में अलग होने की मांग उठ रही है। वहां कहा जा रहा है कि उनके पास भी जम्मू-कश्मीर चुनाव लड़ने का राइट है। बलूचिस्तान कह रहा है कि उनकी केमिस्ट्री पाकिस्तान से मैच नहीं करती क्योंकि पाकिस्तान इंसानियत का दुश्मन है। यह इंसानियत का कैंसर है। दुनिया को इस कैंसर से मुक्ति करवाना चाहिए।
उमर अब्दुल्ला पर बरसीं शाजिया इल्मी
कश्मीर में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहीं शाजिया इल्मी ने उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। दरअसल शाजिया इल्मी से मीडियाकर्मियों ने उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने श्रीनगर में टर्न आउट कम होने की वजह सरकार द्वारा विदेशी डेलीगेट्स के दौर को बताया था।
इसके जवाब में शाजिय इल्मी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला क्या समझते हैं? वो दौर चला गया, जब वो श्रीनगर में कुछ बोलते थे, जम्मू में कुछ बोलते थे, दिल्ली में कुछ बोलते थे। ये सोशल मीडिया का दौर है। आपके झूठ अब काम नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले चुनाव में धांधली होती थी…आज पूरी पारदर्शिता के साथ वोट डाले जा रहे हैं। यह लोकतंत्र का उत्सव है और दुनिया भर के लोग इसे देख रहे हैं, इसलिए उमर अब्दुल्ला और उनकी चालें काम नहीं आएंगी।
Editor In Chief