Sukma Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में चल रही पुलिस के साथ मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सुकमा : बस्तर संभाग के सुकमा जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुबह 7 बजे से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक रुककर फायरिंग जारी है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बड़ी संख्या में एक साथ नक्सलियों के होने की सूचना: सुकमा पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. बड़ी संख्या में नक्सलियों की एक साथ होने की खबर मिलने की सूचना के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 206 वाहिनी कोबरा बटालियन के सैकड़ों जवानों को करकनगुड़ा के जंगल भेजा गया.

मुठभेड़ में दागे जा रहे UBGL और BGL : करकनगुड़ा जंगल में जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ अब भी जारी है. माओवादियों और जवानों दोनों तरह से UBGL और BGL दागे जा रहे हैं. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन और जवानों के वापस लौटने के बाद घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

गुरुवार को तीन नक्सलियों का सरेंडर: हाल ही में गुरुवार को सुकमा में ही एक साथ तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया था.नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

 

Share This Article