छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज (24 सितंबर) की सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि DRG, CRPF और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। मामला चिं.खबर अपडेट की जा रही है
सुकमा में चल रही पुलिस-नक्सली मुठभेड़: माओवादियों के कोर इलाके में घुसे जवान, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी
