ब्रिटिश रॉक बैंड अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर-2025’ के लिए भारत आने वाला है। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता इस बैंड ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी, 2025 को कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है।
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का जादू भारत में संगीत के दीवानों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2,500 से 35,000 रुपये तक की कीमत के डेढ़ लाख टिकट खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एकसाथ लॉगइन किया। इससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंच बुकमायशो की वेबसाइट और एप दोनों क्रैश हो गए। प्रशंसकों ने इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी साझा किए हैं।
ब्रिटिश रॉक बैंड अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर-2025’ के लिए भारत आने वाला है। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता इस बैंड ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी, 2025 को कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है। नौ साल बाद भारत में कॉन्सर्ट करने आ रहे कोल्डप्ले बैंड ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बैंड ने आखिरी बार 2016 में भारत में कॉन्सर्ट किया था।