Kawardha SP जल्द ही बदल सकती है सरकार,वायरल वीडियो में एक लड़की पर कुछ महिला पुलिसकर्मी लाठियां बरसाती नजर आ रही हैं.

Rajjab Khan
3 Min Read

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में एक बहुत चर्चित IPS हैं, नाम हैं डॉ. अभिषेक पल्लव। चर्चा में लोग उन्हें वायरल SP भी कहते हैं। क्योंकि देश भर में डॉ. साहब का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में एसपी साहब का खूब वायरल हो रहा है, जो कि कवर्धा जिला स्थित लोहारीडीह हिंसा कांड से जुड़ा हुआ। यह वीडियो वाट्सएप सहित अन्य स्थानों पर वायरल है। कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने ग्रुपों में वायरल कर एसपी पर निशाना साधा है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की पर कुछ महिला पुलिसकर्मी जमकर लाठियां बरसाती नजर आ रही है। इस बीच एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव वहां मौजूद हैं। एसपी साहब लड़की को फटकार लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

आवाज बहुत साफ नहीं आ रही, लेकिन लड़की पर लाठियां जब-जब पड़ रही है, तो ऐसा लग रहा कि वो कह रहे हैं…मार…मार…मार पुलिस चाहती तो इस नृशंस घटना को रोक सकती थी- पूर्व मुख्यमंत्री बघेल

सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि लोहारीडीह के ग्रामीणों और खुद इस हादसे के शिकार रघुनाथ के परिवार वालों ने बताया है कि पुलिस के सामने ही यह आगजनी की घटना हुई है. इससे स्पष्ट है कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है कि “रील मास्टर” एसपी साहब भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे वीडियो बनाने में व्यस्त थे, यदि पुलिस चाहती तो इस नृशंस घटना को रोक सकती थी.

गौरतलब है कि लोहारीडीह हिंसा मामले में सियासत गरमाई हुई है. 15 सितंबर को घटी घटना के बाद से कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. घटना के बाद पुलिस का एक्शन भी जारी है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियों हो चुकी है. वहीं न्यायिक हिरासत में हिंसा कांड से जुड़े एक आरोपी युवक की मौत के बाद सरकार ने एक आईपीएस को निलंबित भी कर दिया है।

   मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article