मामला रफा-दफा करने मांगे ढाई लाख, ASI और प्रधान आरक्षक सस्पेंड…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा । दीपका थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) ने निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब अर्जुन दास कुलदीप, निवासी खुसरूडीह विजय नगर, ने शिकायत दर्ज कराई कि दीपका थाने के अधिकारियों ने उसके बेटे से एक मामले को रफा-दफा करने के एवज में ₹2.40 लाख की मांग की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक (CSP), दर्री से करवाई गई।

जांच के दौरान 2 सितंबर 2024 के CCTV फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसमें ASI परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और एक सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध पाया गया।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों का मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This Article