सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार की हत्या से अभी भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार को जादू-टोने के शक में मार दिया गया। गांव वालों ने परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या कर दी। पुलिस ने 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।
घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के नजदीक इटकल गांव की है। इस गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों को शक था कि इन लोगों ने इनके परिवार के ऊपर जादू-टोना किया है। जिसके बाद गांव वालों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इस घटना का बड़ा खुलासा करते हुए कल 17 लोगों को गिरफ्तार कर ली है।
पुलिस ने आज 17 सितंबर को मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। –
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सवलम राजेश (21)
सवलम हिरमा
कारम सतेम (35)
कुंजाम मुकेश (28
पोड़ियाम एंका
पोड़ियम कन्नी (45)
मड़कम सीता (25)
संतोष पोड़ियाम (23)
कुंजाम कन्ना (48)
सवलम रंगा (30)
सवलम पोदिया (30)
सवलम गंगा (29)
कारम राम कृष्ण ( 31)
कुंजाम एंका (25)
सोयम श्रीनु (30)
कुंजाम भीमा (25)
पोड़ियाम जोगा (50)
सुकमा की घटना के लिए बनी कमेटी
PCC चीफ 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल संयोजक हैं। वहीं विधायक कवासी लखमा, विक्रम मांडवी, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पीसीसी सचिव दुर्गेश राय और सुकमा जिला अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल सदस्य हैं।
जांच दल को यह निर्देश दिया गया है कि वह घटनास्थल पर जाएं, आसपास के लोगों से बातचीत करें। रिश्तेदार वहां आए हों, उनसे भी जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाकर देने को कहा गया है।
Editor In Chief