जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या के शक में ग्रामीणों ने संदेही के घर में लगाई आग

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

कवर्धा में रविवार को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में बवाल हो गया है। यह करीब 100 से अधिक संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है।

रविवार को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में बवाल हो गया है। यह करीब 100 से अधिक संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। लेकिन, ग्रामीणों ने फोर्स को गांव से बाहर खदेड़ दिया है। गांव के भीतर फोर्स को घुसने नहीं दिया जा रहा। यह गांव एमपी-सीजी बॉर्डर पर है।

इस गांव से करीब 5 किमी आगे एमपी के जंगल में एक युवक का फांसी पर लटकते लाश मिली है। ग्रामीणों का शक है कि युवक की हत्या गांव के एक परिवार के लोगों ने की है। ऐसे में ग्रामीणों ने संदेही के घर को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। शुरूआत में पुलिस ने आग लगे घर से एक व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस को गांव से बाहर आना पड़ा। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस घर में आगजनी की घटना हुई है वहां और कितने लोग फंसे हुए है।

वर्तमान में जिला मुख्यालय कवर्धा से पुलिस बल को भेजा जा रहा है। पुलिस भी ग्रामीणों को समझाइश में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति का शव जंगल में मिला है। यह क्षेत्र में एमपी में आता है, ऐसे में इसकी जांच एमपी पुलिस करेगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। मौके पर एमपी की पुलिस की मौजूद है।

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला

नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में हुए बवाल के बाद अब स्थिति साफ होते जा रही है। इस गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक कचरू साहू का शव फांसी पर लटके मिला। इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। इस हमले में एसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए है।

देर शाम को पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला है। अभी भी घर की जांच की जा रहीं है। बताया जा रहा है कि इस गांव में भूमि विवाद चल रहा था। रघुनाथ साहू के परिवार व ग्रामीणों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। अब यह विवाद रौद्र रूप ले लिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने करीब 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। अब तक गांव के दो लोगों का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसे पीएम के लिए भेजा गया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस की जांच शुरू हो गई है।
Share This Article