कवर्धा में रविवार को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में बवाल हो गया है। यह करीब 100 से अधिक संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है।
रविवार को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में बवाल हो गया है। यह करीब 100 से अधिक संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। लेकिन, ग्रामीणों ने फोर्स को गांव से बाहर खदेड़ दिया है। गांव के भीतर फोर्स को घुसने नहीं दिया जा रहा। यह गांव एमपी-सीजी बॉर्डर पर है।
इस गांव से करीब 5 किमी आगे एमपी के जंगल में एक युवक का फांसी पर लटकते लाश मिली है। ग्रामीणों का शक है कि युवक की हत्या गांव के एक परिवार के लोगों ने की है। ऐसे में ग्रामीणों ने संदेही के घर को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। शुरूआत में पुलिस ने आग लगे घर से एक व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस को गांव से बाहर आना पड़ा। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस घर में आगजनी की घटना हुई है वहां और कितने लोग फंसे हुए है।