सुकमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जादू-टोना के शक में पांच लोगों की हत्या कर दी गई. इन मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घटना को अंजाम गांव के ही पांच लोगों ने दिया है. कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में रविवार सुबह 11 बजे लाठी और डंडों से पीटकर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी पांचों आरोपी ग्रामीणों के साथ कोंटा थाना पहुंचकर अपने आप को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर के दौरान आरोपियों ने अपने साथ घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए लाठी और डंडे भी लेकर आए. घटना की जानकारी मिलते ही सुकमा एसपी किरण चव्हाण, कोंटा एएसपी आकाश राव एयर कोंटा एसडीओपी सुमित गुप्ता मौके पर पहुंच गए.
लाठी से मारकर कर दी हत्या
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कोंटा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एतकल में जादू-टोना के शक में तीन महिला सहित कुल पांच ग्रामीणों को लाठी/डंडा से पीट पीटकर हत्या कर दिया गया. इन लोगों पर गांव के ही पांच लोगों ने सिर्फ इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि उन्हें इनके जादू-टोना करने का शक हुआ था.
पता चला कि 26 परिवार वाला इतकल गांव में करीब 30 से ज्यादा विधवा महिलाएं हैं. हर साल बिना किसी बीमारी के गांव के एक या दो लोगों की मौत हो रही है. गांव वालों को प्रधान आरक्षक के परिवार पर जादू—टोना करने का शक था. प्रधान आरक्षक का पिता मौसम कन्ना गांव में वड्डे (जादू-टोना) का काम करता था. इसलिए गांव में हो रही असमय मौत के पीछे आरक्षक के परिवार का हाथ मान लिया गया. रविवार को एकाएक ही गुस्साए गांव वालों ने घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पांच लोगों को लाठी से मारकर हत्या करने के मामले में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस घटना के तुरंत बाद वहां पहुंच गई और मामले का संज्ञान लिया. जादू-टोना के शक में हुई हत्या को लेकर कोई पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
Editor In Chief