Sawan festival: सूर्यवंशी समाज के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का किया गाया अयोजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

CG news: बिलासपुर में आज जीनत पैलेस में आज हर वर्ष की तरह ये दूसरा वर्ष सुर्यवंशी सावन सहेली महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे सूर्यवंशी समाज के लोगो ने अनेको कार्यक्रम किया जैसे सावन महेली उत्सव महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद जैसे कुर्सी दौड़, रंगोली, फुगडी, जलेबी, प्रतियोगिता  आदि खेल का आयोजन हुआ, जिसने समाज के  इस आयोजन को सफल बनाने के जिए समाज के सभी वही ने अपना योगदान दिया, इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधी कृष्ण प्रभार तामकुनंद, देवकुमार कनेरी, सेवक सर्वे, रहासलाल, रतन लाल सरोवर, बलिराम, दिलहरठण खुर्म सुपेन्द्र खुर्ग मनोज गरीवर अनीज करीतर बलराम गौतम शुभाष सभी सूर्यवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Share this Article