प्रोफेसर पर जानलेवा हमला..फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा:भिलाई में लाठी-डंडों से पीटा था; लुकआउट सर्कुलर जारी, संपत्ति की जा सकती है कुर्क

Rajjab Khan
3 Min Read

भिलाई 6 सितंबर को खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा के हमलावर पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये की इनाम घोषित किया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। घटना 19 जुलाई 2024 की है। इस दिन भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। 2 बाइक में सवाल 6 आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले गाली गलौज की। फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इस मारपीट में प्रोफेसर में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रोफेसर के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आए हैं। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। हमले की घटना के बाद भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 अब भी फरार हैं। आरोपियों के बयान के आधार पर खुलासा हुआ कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था।उक्त प्रकरण के फरार आरोपी

(01) प्रोबीर शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा उम्र 37 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 404, विठ्ठलपुरम् उमदा रोड भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.),

(02) मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा पिता अन्नापूर्ण मिश्रा उम्र 37 साल निवासी एचआईजी दुपलेक-32, फेस-1 कबीर नगर, टाटी नगर रायपुर (छ.ग.),

(03) धीरज कुमार उर्फ धीरू पिता राम वस्त्रकार उम्र 35 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 501, विठ्ठलपुरम् उमया रोड भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.), (04) रोहित उर्फ रंजीत पाण्डेय पिता संतोष उर्फ साधू उम्र 27 साल निवासी सूराटोला घुईरिहा थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश),

(05) ध्रुव विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी इतोरा ओव्हर ब्रिज बाईपास के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (मध्य प्रदेश)

(06) रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू पिता अर्जुन उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी बेलवा, थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश)

पुलिस को जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरफ्‌तार करायेगा या उसके संबंध में सूचना देगा। उस व्यक्ति को 10,000/-रू (दस हजार रूपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page