Train Accident in Jabalpur-क्यों नहीं थम रहे ट्रेन हादसे -यात्रियों में मची चीख पुकार- पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ। सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि पैसेंजर्स सुरक्षित हैं, लेकिन उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है। पैसेंजर्स अचानक ट्रेन डिरेल होने से आक्रोशित भी हैं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं।

बता दें कि आज सुबह हुआ ट्रेन हादसा सुबह के करीब पौने 6 बजे की घटना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के CRPO हर्षित श्रीवास्तव ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय इसकी स्पीड स्लो हुई और यह डिरेल हो गई। डिरेल होने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।

18 अगस्त को भी हुआ हादसा

बता दें कि कुछ दिन पहले जबलपुर संभाग के एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई, जिसके बाद आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू की। पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि जबलपुर आरपीएफ ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या यह गड़बड़ी फैलाने की हरकत थी अथवा किसी ने अपना सामान वहां छोड़ा था। उन्होंने कहा कि आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर संभाग के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है। 

Share This Article