छत्तीसगढ़ में फिर से सक्रिय होगा मानसून, अगले 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…

Rajjab Khan
1 Min Read

CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों के धीमे होने से गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

CG Weather News : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में एक नया लो प्रेशर एरिया विकसित हो गया है, जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश में आगामी तीन से चार दिनों के भीतर बारिश की गतिविधियाँ बढ़ने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की भी संभावना है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article