अभी हाथों की मेहंदी नहीं सूखी थी कि शराबी पति ने मारपीट कर उतार दिया मौत के घाट…

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

मुंगेली। 3 माह पहले ही मां ने बेटी का हाथ पीला किया था. जिस आस और उम्मीदों के सहारे मां ने बेटी को जिसके साथ और जिसके भरोसे विदा किया था, वही एक दिन उसका कातिल बनकर अपना हाथ खून से रंग लेगा. ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.

Share This Article