रायपुर की समाजसेवी संस्था वयं फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग जगहों पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। ऐसे में संस्था के सदस्य राजिम के पारागाँव पहुँचे और वहाँ के लोगों से उनका हालचाल पूछा।संस्था की अध्यक्ष आभा बघेल ने बताया कि मितानिन शशिकला ठाकुर जी द्वारा इस बात की उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों को मदद की जाने की आवश्यकता है । लोगों की जरूरत के हिसाब से उनकी मदद की गई । बढ़ती हुई ठंड से बचाव बहुत ही जरूरी है , ऐसे में जरूरतमंद लोगों को साड़ी, स्वेटर, शॉल, कपड़े,मास्क आदि देकर संस्था के सदस्यों ने उनकी यथासंभव मदद करने का प्रयास किया।इस कार्य में कुलेश सोनकर पंच वार्ड क्रमांक 15, धर्मेंद्र मंडलोई पंच वार्ड क्रमांक 14, श्रीमती शशिकला ठाकुर ,संस्था की अध्यक्ष आभा बघेल, सदस्य मौसमी सिंह राजपूत, शैलेश साहू व अन्य उपस्थित रहे।
Editor In Chief