खेल पंचाट ने 14 अगस्त को महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया था. इससे उनकी सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई.
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी विनेश के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि कुश्ती में फाइनल तक का सफर तय करने वाली विनेश बहादुर बेटी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी खिलाड़ियों से मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल ने गुरुवार (15 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. भारत ने इस बार पेरिस ओलंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए थे. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स की तारीफ की है.