रायगढ़ जिले के हाइवे व ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं से आम लोगों की असमय मौत हो रही है इन घटनाओं पर अंकुश लगाने यातायात,परिवहन विभाग के सभी योजनाएं असफल नजर आ रही है ।जिसमें रविवार को नेशनल हाईवे 49 ट्रक तथा स्टेट हाइवे तमनार में ट्रेलर के ठोकर से दोनो दुर्घटना में दो बाइक सवार समेत तीन की मौत हो गई। दोनों हादसे के बाद आक्रोशित लोगों
रायगढ़: रायगढ़ जिले के हाइवे व ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं से आम लोगों की असमय मौत हो रही है इन घटनाओं पर अंकुश लगाने यातायात,परिवहन विभाग के सभी योजनाएं असफल नजर आ रही है ।जिसमें रविवार को नेशनल हाईवे 49 ट्रक तथा स्टेट हाइवे तमनार में ट्रेलर के ठोकर से दोनो दुर्घटना में दो बाइक सवार समेत तीन की मौत हो गई। दोनों हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिए।
पहली घटना तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकराडिपा चौक के पासघटित हुआ है। जिसमे ट्रेलर क्रमांक सीजी13 एवी 3857 की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक पैदल रोड पार कर रहा था तभी तमनार की ओर से आ रहे टेलर ने उसे चपेट में ले लिया। मृतक की शिनाख्ती मधु बगरती (35)पिता बिषिकेशन बगरती निवासी ग्राम रमता थाना रेंगाली झारसुगुड़ा के रूप के पुष्टि हुई हैं। मृतक भी ट्रेलर वाहन चालक था, जो अपनी ट्रक खड़ी करके खाना खाने ढाबा जा रहा था उसी समय ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई , घटना से आक्रोशत ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिए। जिस पर थाना प्रभारी तमनार
आशीर्वाद राहटगांवकर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद है। वहीं घटनाकारित ट्रेलर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
दूसरी घटना नेशनल हाइवे 49 ओड़िशा रोड पर संस्कार पब्लिक स्कूल मार्ग के पहले भारी वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्ती अश्वनी निवासी सारंगढ़ के रूप में की गई है। वह बांजपाली रायगढ़ में रहकर काम करता था। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है घटना की सूचना पाकर मौके पर जुटमिल पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं हादसे से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया है।