सड़क बदहाल, आवागमन में जनता हो रही बेहाल,जिम्मेदार बरत रहे लापरवाही

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ग्राम करनकापा की सड़क की हालत खराब , आना-जाना हुआ कठिन..जिम्मेदार बेखर..!

बिलासपुर : जिले के तखतपुर जनपद का ग्राम पंचायत करनकापा यहां के ग्रामीण इन दिनों गांव के कीचड़ से परेशान है इसके साथ ही मुख्य मार्ग में जोड़ने वाले पुल का रेलिंग भी टूट चुका है जिससे आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है

योगेश साहू – इस बारे में ग्राम सरपंच को कई बार कहा जा चुका है इस गांव के सरपंच गांव में न रहकर बाहर रहते हैं और औपचारिकता वर्ष इनका गांव में आना होता है जिस गांव का विकास सही रूप से नहीं हो पा रहा है

छन्नू पटेल – करण कप ग्राम पंचायत में यह समस्या बरसों पुराना है जनप्रतिनिधियों का यहां आना होता है वह भी सिर्फ वोट बटोरने के लिए उसे समय आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा पर चुनाव होते ही जनप्रतिनिधि अपना वादा भूल जाते हैं

राजू ध्रुव – यहां के ग्रामीण इंतजार करके अब थक चुके हैं देखते-देखते फिर 5 साल बीत चुका अब फिर चुनाव का वक्त आ गया है अभी भी गांव वाले को आज है कि नया जनप्रतिनिधि फिर आएगा और इस बार गांव का उद्धार करेगा

मनोज साहू – भाजपा सरकार आने के बाद गांव गांव का विकास प्रारंभ हो चुका है पर करण कापा गांव में अभी तक विकास नहीं पहुंच पाया है अब देखने वाली बात होगी कि इस गांव में कब तक विकास पहुंच पाएगी

Share This Article