मुंगेली – महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति के द्वारा क्रियान्वयन
चाईल्ड लाईन 1098 परिवार मुंगेली के द्वारा दौलतराम कश्यप डायरेक्टर के निर्देशानुसार में दिनांक 10 दिसम्बर 2020 को ग्राम पंचायत खेढ़ा, वि.ख. मुंगेली, जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में *मानव अधिकार दिवस* कार्यक्रम आयोजित किया गया। उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन मुंगेली के द्वारा बताया गया कि मानव अधिकारो से अभिप्राय मौलिक अधिकार एवं स्वतंत्रता से है जो सभी मानव की हकदार है। केन्द्र समन्वयक ने उपस्थित सदस्यों को मानव अधिकार का उनके
अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन करने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से किसी के मानव अधिकार का अपने विचार, शब्द या कार्य से नुकसान नहीं करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया। चाईल्ड टीम मेम्बर ने बताया गया कि चाईल्ड लाईन एक राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घंटे आउट रीच एवं फोन सेवा है जिन्हें देखकर एवं संरक्षण की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र शर्मा सरपंच, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक, चाईल्ड लाईन टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, निशा यादव, नंदकिशोर राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति रहे।