बलरामपुर रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज के तहत ग्राम महावीरगंज में बीती रात दंतैल नर हाथी के द्वारा गांव के एक युवक को कुचल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी सुबह ग्रामवासियों को 11 बजे के करीब तब लगी जब गांव के चरवाहे घटनास्थल की ओर गए सूचना पर तत्काल रेंजर संतोष पांडे सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग के द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। वन विभाग के द्वारा तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि मृतक के स्वजनों को रेंजर के द्वारा प्रदान की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महावीरगंज के शिव शंकर सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 20 वर्ष बीती रात खेत की ओर गया था इसी दौरान दंतैल नर हाथी से उसका सामना हो गया जिसके द्वारा शुंड से लपेटकर पटक कर पैरों से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आज सुबह 11 बजे के करीब स्वजनों एवं वन विभाग को तब लग पाई जब गांव के चरवाहे उस ओर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर संतोष पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के स्वजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि रेंजर के द्वारा प्रदान की गई।