
कोरबा 5 अगस्त 2024। शासन-प्रशासन सरकारी स्कूलों की सूरत और सिरत बदलने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करते है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर कोरबा जिला में सामने आया है। यहां कलेक्टर जनदर्शन में पाली ब्लाॅक से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल की टीचर की शिकायत लेकर पहुंचे। स्कूल की बच्चियों ने आरोप लगाया कि टीचर उन्हे काली बिल्ली कहकर बुलाती है, यहीं नही उनसे अपने जूठे बर्तन भी साफ करवाती है। इस मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने जांच का आदेश दे दिया है।
स्कूली बच्चों के साथ दुव्र्यवहार का ये पूरा मामला पाली ब्लाॅक के प्राथमिक शाला नाकापारा का है। आज सुबह के वक्त कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर अजीत वसंत जनदर्शन में लोगों की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान पाली ब्लाॅक के ग्राम हरनमुढ़ी के दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। जनदर्शन में स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाये। बच्चों ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका सीमा अग्रवाल अक्सर उनके साथ दुर्वयवहार कर उन्हे गलत नामों से पुकारती है। यहीं नही टीचर द्वारा अपने जूठे बर्तन और टाॅयलेट बच्चों से ही साफ कराया जाता है।
इस बात की जानकारी जब बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी,तब उन्होने इसका विरोध किया गया। बावजूद इसके स्कूल की टीचर का रवैय्या जस की तसह है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि महिला टीचर सीमा अग्रवाल की मनमानी और बच्चों के साथ दुर्वयवहार का विरोध करने पर उल्टे उन्हे पुलिस में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे तंग आकर अब गांव के लोगों ने कलेक्टर से ही महिला टीचर को हटाने की मांग की है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जवाबदार अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने साफ किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786