रायपुर 8 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तो नियंत्रित है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने जरूर बैचेनी बढ़ा रखी है। प्रदेश में आज भी 12 संक्रमितों की मौत हुई है,
वहीं आज 1467 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 2.50 लाख के करीब पहुंच गयी है। आज कुल 1290 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अभी छत्तीसगढ़ कुल 19516 एक्टिव मरीज हैं।
राजधानी रायपुर आज भी नये मरीजों के मामले में टॉप पर है। प्रदेश में आज रायपुर में 179 नये मरीज
मिले हैं, वहीं दुर्ग में 135, जांजगीर में 109, सूरजपुर में 92 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 88, बालोद में 53, बिलासपुर में 89 मरीज मिले हैं। बेमेतरा में 26, कबीरधाम में 28, धमतरी में 80, बलौदाबाजार में 37, महासमुंद में 61, गरियाबंद में 16, रायगढ़ में 90, कोरबा में 73, मुंगेली में 7, जीपीएम में 19, सरगुजा में 66, कोरिया में 30, बलरामपुर में 40, जशपुर में 15, बस्तर में 36, कोंडागांव में 33,
दंतेवाड़ा में 22, कांकेर में 27 मरीज मिले हैं।
रायपुर में सर्वाधिक 3 मौत हुी है, वहीं दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 और बलौदाबाजार, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में 1-1 मौत हुई है।
Editor In Chief