अच्छा बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन होने के बावजूद भी कई बार फोन या तो स्लो चार्ज होता है, या जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को फोन बार-बार चार्ज करना पड़ता है। हालांकि, फोन की एक छोटी-सी सेटिंग आपको इस समस्या से मुक्ति दिलवा सकती है।
इन दिनों स्मार्टफोन का उपयोग काफी बढ़ गया है। देन-देन से लेकर कॉलिंग तक में स्मार्टफोन का उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार देखने में आता कि अच्छा बैटरी बैकअप होने के बावजूद स्मार्टफोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, ऐसे में बार-बार उसे चार्ज करना पड़ता है।
यदि आप भी इस समस्या से परेशान है, तो आपको यहां ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं।
कैसे करें सेटिंग
- सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाता होगा।
- About phone में Build number पर 6-7 बार टैप करें।
- Developer options में Networking ऑप्शन को चुनें।
- Select USB Configuration ऑप्शन को ओपन करें।
- अब आपको Charging का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
इस सेटिंग के बाद आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्ज होने लगेगा और फोन के बार-बार डिस्चार्ज होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ये ट्रिक भी आजमाएं
फोन बदल लें
फोन जितना ज्यादा पुराना होता है, उसकी बैटरी भी उतना ही प्रभावित होती है और स्लो चार्ज होती है। जबकि, नए फोन की बैटरी लाइफ अच्छी होती है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन ज्यादा पुराना है, तो उसे समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।
चार्जिंग के दौरान फोन उपयोग न करें
अगर आप चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करते हैं, तो इससे फोन समय पर चार्ज नहीं होता है। ऐसे में जरूरी है कि जब आप स्मार्टफोन को चार्ज करें, तब इस कोई भी उपयोग न करें।