बिलासपुर: आज सुबह तड़के बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापा मारा। शहर में रात भर से हो रही बारिश के बीच एसीबी की टीम ने सुबह 5:45 बजे बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर दस्तक दी।
साहू के बिलासपुर और कवर्धा स्थित निवास स्थानों पर भी एसीबी की टीम ने छापा मारा। इस बार एसीबी ने पुलिस की सहायता नहीं ली, जिससे छापे की भनक किसी को नहीं लग पाई। एक गाड़ी में सवार एसीबी की टीम ने सुबह-सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पर दस्तक दी। उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। कॉल बेल बजाने पर जब दरवाजा खोला गया, तो एसीबी के अफसरों ने अपना परिचय दिया। एसीबी का नाम सुनते ही जिला शिक्षा अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य स्तब्ध रह गए।
एसीबी के सूत्रों के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की कई शिकायतें मिली थीं। सभी शिकायतों की गहन जांच के बाद एसीबी ने यह छापा मारा है। टीम ने साहू के आवास और अन्य ठिकानों पर मौजूद दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के खिलाफ छापेमारी की खबर ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई क्यों की गई है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद जिले में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
एसीबी की जांच अभी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि अनुपातहीन संपत्ति के आरोपों में कितनी सच्चाई है और क्या कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के ठिकानों पर एसीबी का छापा, अनुपातहीन संपत्ति के मामले में जांच जारी

Editor In Chief