आतिशी ने BJP पर लगाए दिल्ली वालों को परेशान करने के गंभीर आरोप…!

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

आतिशी ने BJP पर लगाए दिल्ली वालों को परेशान करने के गंभीर आरोप…!
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और इसके चलते सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और BJP, सभी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा है कि अगर दिल्ली में BJP एक भी सीट जीत जाती है तो बहुत बड़ी बात होगी।

दरअसल, दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 45 सीटें पार करने का नारा दिया था लेकिन उन्हें केवल 8 मिलीं है। आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली वासियों को साजिश के जरिए खूब परेशान किया है।

दिल्ली वालों को बीजेपी ने किया परेशान
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा सरकार के जरिए जल आपूर्ति को लेकर दिल्ली के लोगों को परेशान किया और दिल्ली के सरकारी स्कूलों को खराब करने की साजिश रची थी। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता सबकुछ देख रही है।

आतिशी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं आज आपको पूरे विश्वास के साथ कह रही हूं कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक भी सीट जीत पाती है, तो यह एक बहुत बड़ी बात होगी।

भले ही आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी बीजैपी को चुनौती दे रही हो लेकिन एक तथ्य यह भी है कि इस समय उनकी खुद की पार्टी की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि पार्टी के मुखिया और सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे नेता जेल में हैं। ऐसे में पार्टी के मुख्य चेहरों का चुनावी सीजन में गायब होना आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। दूसरी ओर इन सभी पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं।

हालांकि, आप नेताओं पर लगा कोई भी अपराध अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन उनके जेल में होने से बीजेपी लगातार जनता के बीच अपने लिए पॉजिटिव परसेप्शन बनाने की कोशिश कर रही हैं। अहम बात यह भी है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था। इसके बावजूद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटें जीत ली थीं। ऐसे में बीजेपी आक्रामक मोड में है।

बीजेपी ने शुरू कर दी चुनावी प्लानिंग
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि जैसा प्रदर्शन पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 7 सीटें जीतकर किया है, वैसा प्रदर्शन पार्टी विधानसभा चुनाव में भी करेगी। जवाहर लाल नेहरू स्टूडियों में हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए थे।

Share This Article