बस चालक की मनमर्जी,लोगो के जान के साथ खिलवाड़..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
  • बस चालक की मनमर्जी,लोगो के जान के साथ खिलवाड़..!
  • जांजगीर-चांपा जिले के चम्पा के हृदय स्थल परशुराम चौक में बस चालकों द्वारा गाड़ी खड़े कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा* चांपा के परशुराम चौक जो चौराहा और व्यस्ततम इलाका है , कुछ बस चालको द्वारा सवारी उठाने के नाम पर लोगो की जान के साथ खेला जा रहा है जबकि नया बस स्डैंड परशुराम चौक से कुछ ही दूर बनाया जा चुका है । इस रिहायशी इलाके में लोगो का आना जाना लगा है और बस चालको द्वारा मुख्य चौक पर ही बस खड़ा कर देने से रास्ता अस्त व्यस्त हो जाता है जबकि बस स्टैंड परशुराम चौक से डेढ़ किलो मीटर दूर है । विदित हो कि ऐसे ही बस चालको की लापरवाही से पूर्व दो माह सवारी बैठाने के चककर में राजधानी बस द्वारा एक आदमी को ठोकर मार दिया गया था जो कुछ घंटो बाद ही अपनी जान गंवा बैठा था फिर भी इन बस चालकों की लापरवाही चांपा नगरीय प्रशासन को समझ नही आ रही है
Share This Article