कोटमी सोनार मे चड्डी गैंग ने की डकैती सोने -चांदी के जेवरो और रूपयो की चोरी..!
- जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम कोटमी सोनार मे सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात चडडी गैंग ने बड़ी डकैती की है । अब तक इस मामले मे अकलतरा पुलिस के पास कोई सूत्र नही है । कल सुबह सात बजे से जिला पुलिस की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही थी और चोर किस दिशा से आये थे कहां गये पता नही चल पाया है। अकलतरी जाने वाले रास्ते पर भाजपा नेता प्रदीप सोनी के छोटे भाई संजय प्रताप सोनी आदित्य ज्वेलर्स नाम की सोने-चांदी के गहनो की दुकान है और उपर उनका परिवार निवास करता है । सोमवार और मंगलवार की आधी रात लगभग तीन बजे लगभग तीन लोग दुकान मे शटर तोडकर घुसे और दुकान मे रखी हुई सोने और चांदी के गहने जिसकी कीमत लगभग ,8 लाख है ,चोरी करके ले गये , साथ ही दुकान की गल्ले मे रखे रुपये और काऊंटर के कांच के नीचे नोट भी लेकर चले गये । सुबह जब संजय सोनी के किरायेदार सोकर उठे तो उन्होने देखा कि दुकान का शटर टूटा है और सीसीटीवी टूटा हुआ है और सीसीटीवी के तार लटक रहे है तब उन्होने इसकी सूचना संजु सोनी को दी । सीसीटीवी के टूटे होने की बात सुनकर संजय सोनी के होश उड़ गये । उसने यह सूचना अकलतरा थाना मे दी । यह भी विदित हो कि संजय सोनी की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है । कोटमी सोनार मे चोरी और लडाई की खबरे आम है इसलिए शासन द्वारा यहां पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गयी थी परंतु अब तक चौकी नही खुल पायी है ।
- https://youtu.be/jI6Uh8GTXxw?si=HI31tJ1N5EW3iXQf